कुछ इस तरह महज दो मिनट में बन कर तैयार होता है देश का गर्व 'तिरंगा' । Independence Day 2021
मनोज्ञा लोईवाल, एबीपी न्यूज | 13 Aug 2021 01:12 PM (IST)
पूरा देश 75वां स्वतंत्रता दिवस को मनाने की तयारी में जुटा हुआ है. पश्चिम बंगाल में दक्षिण कोलकाता करखानो में युद्ध स्तर पर काम हो रहा है. यहां तिरंगा सिलकर उसपे अशोक चक्र की छाप देकर उसे राष्ट्रीय ध्वज बनाया जा रहा है. जानिए भारत का राष्ट्रीय ध्वज ‘तिरंगा’ कैसे दो मिनट में बनकर तैयार हो जाता है.