Breaking News : झारखंड में BJP ने तैयार किया सभी 81 सीटों का प्लान, सीट शेयरिंग का प्लान हुआ तय
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 29 Sep 2024 11:48 AM (IST)
Jharkhand Elections 2024: झारखंड और महाराष्ट्र में भी इसी साल चुनाव होने को हैं. जम्मू-कश्मीर और हरियाणा के चुनाव खत्म होने के बाद चुनाव आयोग (इलेक्शन कमीशन) कभी भी इन दोनों राज्यों में इलेक्शन की घोषणा कर सकता है. ऐसे में राजनीतिक दलों का फोकस इन राज्यों पर भी है. झारखंड में बीजेपी ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. बीजेपी अपने घटक दलों के साथ सीट शेयरिंग को लेकर लगातार चर्चा कर रही है...झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए BJP और AJSU के बीच सीट बंटवारे का फॉर्मूला तय हो गया है. आजसू को करीब 11 सीटों पर चुनाव लड़ने का मौका मिल सकता है.