1992 में UP Police के DGP ने CM. Kalyan Singh, तत्कालिन अयोध्या DM और जिला कप्तान की बात, सुनिए
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 15 Jan 2024 11:13 PM (IST)
News: 1992 में हुई कारसेवा के कारण बाबरी मस्जिद विध्वंस के दौरान यूपी पुलिस की कमान मौजूद डीजीपी श्रीविलास मणि त्रिपाठी के हाथ में थी... श्रीविलास मणि त्रिपाठी ने एबीपी लाइव को विस्तार से 1992 में दिसंबर की घटना के बारे में बताया...उन्होंने इस घटना के दौरान यूपी पुलिस की भूमिका, यूपी के मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की भूमिका, अयोध्या के मौजूदा डीएम की भूमिका समेत तमाम विषयों पर खुलासे किया...