अतीक एंड फैमिली के लिए Imran Masood के दिल में Sympathy ! Shaista Parveen पर कह दी विवादित बात
ABP News Bureau | 21 Apr 2023 07:51 AM (IST)
माफिया अतीक की फरार बीवी शाइस्ता शाइस्ता के नाम पर वोटबैंक सेट करने की कोशिशें भी की जाने लगी हैं... विपक्ष शाइस्ता के बहाने योगी सरकार के लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल उठा रहा है..लेकिन इन सवालों में मोस्ट वांटेड लेडी डॉन के लिए सिम्पैथी भी छिपी है... बयानों से सुर्खियों में रहने वाले BSP लीडर इमरान मसूद ने एक बार फिर शाइस्ता के बहाने विवादित बात कह दी है...