Imran Khan Shot: Benazir Bhutto की तरह ही इमरान पर जानलेवा अटैक, Pakistan में लौटा खूनी हिंसा का दौर
रिया श्री | 04 Nov 2022 08:12 PM (IST)
पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) पर गुरुवार को आजादी मार्च के दौरान हमला हुआ है। इमरान पर यह हमला उस समय हुआ जब हकीकी आजादी मार्च, गुंजरावाला से गुजर रहा था। इमरान के पैर में गोली लगी है और वह सुरक्षित हैं। लेकिन इस हमले ने पूर्व पीएम बेनजीर भुट्टो पर हुए हमले की याद ताजा कर दी है।
#pakistan #imrankhan #imrankhanrally #benazir #bhuttofamily #islamabad