Pakistan Army से मिले Imran Khan दिया Bajwa को खुला चैलेंज । Pakistan News
ABP News Bureau | 01 Nov 2022 08:02 AM (IST)
इमरान खान लॉन्ग मार्च के जरिए इस्लामाबाद की ईंट से ईंट बजाने निकले हैं.. एक तरफ शरीफ पर सत्ता से बेदखल होने का खतरा मंडरा रहा है... तो दूसरी तरफ इमरान ISI और बाजवा के खिलाफ तेजाबी तकरीरें कर रहे हैं... आखिर क्यों इमरान खान ..अब पाकिस्तान की आर्मी के सामने डटकर खड़े हो गए हैं...इस एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में देखते हैं..