सेना पर इमरान भारी, किसने गोली मारी? । Parivartan
ABP News Bureau | 05 Nov 2022 11:23 PM (IST)
3 नवंबर को पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) को गोली मार दी गई थी. इस हमले में वह घायल हो गए हैं. उन पर ये अटैक तब हुआ जब पीटीआई प्रमुख (PTI Chairman) और पार्टी के नेताओं को ले जा रहे कंटेनर के सामने खड़े एक शख्स ने अंधाधुध फायरिंग कर दी. इस वक्त पार्टी का हकाकी आजादी मार्च वजीराबाद के अल्लाहवाला चौक पर पहुंचा था. इस घटना में एक पीटीआई समर्थक (PTI Supporters) की मौत हो गई, जबकि 14 पार्टी नेता और कार्यकर्ता, जिनमें सीनेटर फैसल जावेद खान, एमएनए अहमद नासिर चट्ठा और ओमर मायर घायल हो गए थे.