Mumbai के धारावी में मस्जिद में हुए विवाद के बाद तोड़ा जा रहा अवैध हिस्सा | ABP News
ABP News: धारावी के महबूब ए सुभानिया मस्जिद को लेकर शनिवार को जो हंगामा हुआ था उसके बाद मस्जिद कमिटी ने 7 दिनों का वक्त मांगा था और खुद अवैध हिस्से को तोड़ने की बात कही थी । अब मस्जिद कमिटी की तरफ से खुद उस अवैध हिस्से को तोड़ने की शुरुवात की जा रही है उपर का जो 20 फीट का मीनार का हिस्सा है वो मुख्य रूप से अवैध है उस पर ग्रीन कर्टन लगाया है और लकड़ी लगाकर तोड़ करवाई शुरू होगी । इस मामले में पुलिस फिलहाल 3 लोगो को सरकारी काम में बाधा डालने, दंगा निर्माण करने और सरकारी प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाने के मामले में गिरफ्तार कर चुकी है । क्या था मामला ? मुंबई की धारावी झुग्गी बस्ती में शनिवार सुबह उस समय तनाव पैदा हो गया, जब हजारों लोग एक मस्जिद के कथित अवैध हिस्से को गिराने की बीएमसी की योजना के खिलाफ सड़कों पर उतर आए। कुछ निवासियों ने नगर निकाय के अधिकारियों को उस गली में प्रवेश करने से रोक दिया, जहां मस्जिद स्थित है और जल्द ही हजारों लोग धारावी थाने के बाहर एकत्र होकर सड़क पर बैठ गए ।