Illegal Mosque Action: संभल में अवैध मस्जिद पर 'अक्शॅन' की तैयारी, पुलिस छावनी बना इलाका
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 02 Oct 2025 11:46 AM (IST)
उत्तर प्रदेश के संभल से इस वक्त की बड़ी खबर मिल रही है, जहां तालाब पर बनी एक अवैध मस्जिद पर 'अक्शॅन' की तैयारी की जा रही है। मस्जिद के आसपास का पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है। पीएसी जवानों के साथ कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद है। पुलिस प्रशासन ने स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने और घरों में ही रहने की अपील की है। यह मामला संभल के असमोली थाना क्षेत्र के गांव राये बुजुर्ग में स्थित मस्जिद से जुड़ा है। तस्वीरों में भी भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी साफ देखी जा सकती है, जो किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। पुलिस प्रशासन ने लोगों से घरों में ही रहने की अपील की है।