Illegal Liquor: नवादा में 1470 लीटर शराब जब्त, ड्रोन से माफिया पर नकेल!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 10 Oct 2025 10:46 AM (IST)
बिहार के नवादा में एक्साइज डिपार्टमेंट ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. विभाग ने जंगल के बीच चल रही अवैध शराब की भट्ठियों का भंडाफोड़ किया. इस दौरान 1470 लीटर अवैध शराब जब्त की गई. साथ ही, 7400 किलो महुआ भी पकड़ा गया, जिसे जमा करके रखा गया था. शराब माफिया इस नकली शराब को बिहार में सप्लाई करने की फिराक में थे, जिससे कई लोगों की जान को खतरा हो सकता था. एक्साइज डिपार्टमेंट ने शराब माफिया के मंसूबों को नाकाम करते हुए बरामद की गई सारी शराब को नष्ट कर दिया. इस कार्रवाई में तकनीक का भी इस्तेमाल किया गया, जिसमें ड्रोन की मदद से शराब माफिया पर नकेल कसी गई.