Illegal Conversion: Chhangur के भतीजे Sabroz के अवैध मकान पर चला Bulldozer
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 26 Jul 2025 12:46 PM (IST)
उत्तर प्रदेश में अवैध धर्मांतरण गैंग के मास्टरमाइंड छंगूर और उसके करीबियों पर प्रशासन की कार्रवाई जारी है। बलरामपुर के उतरोला इलाके में छंगूर के भतीजे सबरोज के अवैध मकान पर बुलडोजर चलाया गया। सबरोज का यह मकान अवैध तरीके से बनाया गया था जिसे जमींदोज किया जा रहा है। सबरोज आजमगढ़ मामले में भी वांछित था और बलरामपुर में दर्ज एटीएस की एफआईआर में भी उसका नाम है। उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। प्रशासन ने पहले छंगूर के अवैध ठिकानों पर कार्रवाई की थी और अब उसके करीबियों पर भी एक्शन हो रहा है। सरकार की ओर से कहा गया है कि अवैध धर्मांतरण के इस खेल में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और सभी पर कार्रवाई होगी। छंगूर के पूरे नेटवर्क और सिंडिकेट की जांच की जा रही है, जिसके तार देश के अलग-अलग राज्यों तक फैले हुए हैं।