IIT Wale Baba Interview: गर्लफ्रेंड से शादी के सवाल पर पहली बार बोले IIT वाले बाबा |Baba Abhey Singh | ABP News
महाकुंभ में आईआईटी वाले बाबा अभय सिंह की खूब चर्चा है. हर विषय पर उनका सोचने का नजरिया बिल्कुल अलग है. धर्म, विज्ञान और अध्यात्म के अलावा राजनीति पर भी उनका अपना एक नजरिया है. राजनीति को लेकर आईआईटी बाबा कहते हैं कि आज की राजनीति बिल्कुल नीचे स्तर पर चली गई है. उनका कहना है आज की राजनीति जाति और धर्म पर हो रही है, ये ठीक नहीं है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर आईआईटी बाबा ने कहा कि वह कर्मयोगी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पूरी जिंदगी तपस्या है. कर्मयोगी की जिंदगी पूरी तपस्या की जिंदगी होती है. बिना फल की इच्छा करे किसी दूसरे के लिए अपने सारे जीवन को न्योछावर कर देना बड़ा मुश्किल काम होता है. सीएम योगी ने लॉ एंड ऑर्डर बेहतर किया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए उन्होंने कहा वह तो योगी है, नाथ संप्रदाय के हैं. लॉ एंड आर्डर उन्होंने बेहतर किया हुआ है. उन्होंने कहा पहले तो यूपी और बिहार दोनों एक स्थिति में थे पर यूपी में इन्होंने स्थिति सही कर दी है पर बिहार अभी भी वैसी ही स्थिति में है. बिहार में लॉ एंड ऑर्डर वैसे ही खराब है. बिहार में भले ही भाजपा की सरकार हैं लेकिन वहां लॉ एंड आर्डर ठीक नहीं है. मोदी जिस तरह शहजादे वाली बात बोलते हैं वैसे ही है. राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर उन्होंने कहा कि, यह ब्लड रिलेटेड जो टेंडेंसी है कि, 'जो मैं हूं, वह मेरे बेटा को डायरेक्ट मिल जाना चाहिए और जो मेरे यहां जन्म लिया उसी को अधिकार मिलेगा, वह ब्लड रिलेटेड विषय हो गया.' इसलिए वह रक्त बीज है. जैसे असुर की के लिए था कि उसकी एक भी बूंद जहां गिरेगी वहां जन्म होगा, ऐसे ही सिर्फ एक परिवार में पैदा हुए तो इसलिए उनको ही पद मिलेगा. बाबा ने कहा उन्हें किसी नेता या किसी भी राजनीतिक व्यक्ति से मिलने की इच्छा नहीं है, पर महादेव जिससे मिलवाएंगे काम के लिए उससे मिला जाएगा. अभी तो धुन में रहना है, भजन करना है.
























