'अगर वो हिंदू होते तो हम शादी नहीं करते,' Sameer Wankhede की पहली पत्नी के पिता का बयान
ABP News Bureau | 28 Oct 2021 05:23 PM (IST)
समीर वानखेड़े की पहली पत्नी के पिता ने ABP News से बातचीत में कहा कि समीर वानखेड़े का परिवार हिंदू था, ये उन्हें मौजूदा विवाद के बाद पता चला. उन्होंने कहा कि उन्हें लगता था कि वे मुस्लिम हैं. जब शादी हुई थी, तब यह परिवार मुस्लिम बन कर ही आया था