Jammu Kashmir में मुस्लिम CM हो सकता है तो हिंदू क्यों नहीं?- कविंद्र गुप्ता
ABP News Bureau | 25 Jun 2021 11:30 AM (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की. बैठक में प्रधानमंत्री ने जम्मू कश्मीर के विकास कार्यों की समीक्षा की. साथ ही जम्मू कश्मीर में चुनाव व्यवस्था बहाल हो उसके लिए परिसीमन को लेकर सभी दलों के साथ एक आम राय पर सहमति तैयार की गई. इस बैठक को लेकर बीजेपी नेता कविंद्र गुप्ता ने एबीपी न्यूज से बातचीत की है. बैठक में कविंद्र गुप्ता भी शामिल थे.