Delhi को दहलाने की साजिश, Ghazipur के बाद सीमापुरी में मिला विस्फोटक से भरा बैग | Delhi
ABP News Bureau | 17 Feb 2022 07:35 PM (IST)
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) के ओल्ड सीमापुरी (Old Seemapuri) इलाके में एक घर में गुरुवार दोपहर एक संदिग्ध बैग (Suspicious Bag) मिला. सूचना मिलने पर दिल्ली पुलिस, स्पेशल सेल और NSG मौके पर पहुंची. संदिग्ध बैग में IED मिलने की जानकारी सामने आई है. जिस मकान से IED बरामद हुई है वो कासिम नाम के शख्स का है, जिसने कुछ दिन पहले एक लड़के को प्रॉपर्टी डीलर शकील के जरिये अपने मकान का सेकंड फ्लोर एक लड़के को किराए पर दिया था.