Ideas of India Summit 2025: डॉ शुभा टोले और प्रतिमा मूर्ति ने उठाया CSIR फंड का मुद्दा
एबीपी न्यूज़ टीवी | 21 Feb 2025 05:57 PM (IST)
टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च की न्यूरोसाइंटिस्ट और प्रोफेसर शुभा टोले ने रिसर्च स्कॉलर को मिलने वाले फंड पर भी बात कही. उन्होंने कहा, 'युवा रिसर्चर्स को समय पर भुगतान किया जाना चाहिए. पूरे भारत में छात्रों को CSIR फेलोशिप के जरिए भुगतान किया जाता है, लेकिन यह समय पर नहीं मिलती. युवा जो कि उत्सुकता के साथ शोध करने के लिए आते हैं, उन्हें महीनों, कभी-कभी एक साल से भी ज्यादा समय तक बिना वेतन के इंतजार करना पड़ता है. ऐसा नहीं होना चाहिए.