Covid Vaccine Heart Attack: सरकार का बड़ा बयान, ICMR-AIIMS स्टडी में खुलासा
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 26 Jul 2025 08:30 AM (IST)
केंद्र सरकार ने संसद में लिखित जवाब दिया है कि कोविड वैक्सीन से हार्ट अटैक का खतरा नहीं बढ़ता है. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि ICMR, NIE और AIIMS ने इस पर अध्ययन किया है. ICMR और NIE की स्टडी 18 से 45 साल के युवाओं पर की गई थी, जिनकी अचानक मौत हुई थी. 47 सरकारी अस्पतालों में 729 मौतों की जांच की गई. इस अध्ययन में कोविड वैक्सीनेशन से अचानक हार्ट अटैक के खतरे में कोई बढ़ोतरी नहीं देखी गई. AIIMS के अध्ययन में भी कोविड से पहले और बाद के सालों में मौत के पैटर्न में कोई बड़ा अंतर नहीं देखा गया. दोनों ही अध्ययनों से पता चला कि "वैक्सीनेशन अचानक हार्ट अटैक का कारण है ही नहीं, बल्कि पोस्ट चोविद्, हॉस्पीटलाइज़ेशन और फैम्ली हिस्टरी से मौत हुई है." 48 घंटे के अंदर शराब का अधिक सेवन, नशीली दवाओं का इस्तेमाल और तेज़ शारीरिक गतिविधि भी मौत की वजह बनी है.