ICC World Cup 2023: क्या यह रोहित शर्मा का आखिरी ODI World Cup है? जानिए उनके कोच से
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 13 Nov 2023 02:24 PM (IST)
रोहित शर्मा ने इस वर्ल्ड कप में कमाल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने लगभग हर मैच में टीम को अच्छी और तेज शुरुआत दी है. रोहित ने नीदरलैंड्स के खिलाफ वर्ल्ड कप के आखिरी लीग मैच में भी 54 गेंदों में 61 रनों की पारी खेली और कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. इस पारी की मदद से रोहित ने इस वर्ल्ड कप में 500 रनों का आंकड़ा पार कर लिया और ऐसा करने वाले वो भारत के पहले कप्तान बन हए हैं.