I Love Muhammad Row: सीतापुर के SCHOOL में 'I Love Mohammed' लिखवाने का आरोप
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 28 Sep 2025 05:46 PM (IST)
उत्तर प्रदेश के सीतापुर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. अमर बापू शिक्षा निकेतन नामक एक स्कूल में हिंदू बच्चों से जबरन 'आई लव मोहम्मद' लिखवाने का आरोप है. यह घटना एक पोस्टर प्रतियोगिता के दौरान हुई, जहाँ बच्चों को कथित तौर पर 'आई लव मोहम्मद' के पोस्टर और पेंटिंग बनाने के लिए मजबूर किया गया. बच्चों ने घर जाकर अपने माता-पिता को इस बारे में बताया, जिसके बाद अभिभावक भड़क गए. पेरेंट्स ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्कूल प्रबंधक, सह प्रबंधक और एक शिक्षिका पर केस दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया है. इस मामले में 'बच्चों से जबरन आई लव मोहम्मद लिखवाने का आरोप है' यह एक गंभीर आरोप है जिस पर पुलिस जांच कर रही है.