I Love Muhammad row: CM Yogi की 'जहन्नुम' चेतावनी, UP में बवाल पर कड़ा एक्शन!
एबीपी न्यूज़ | 29 Sep 2025 12:30 AM (IST)
उत्तर प्रदेश में 'आई लव मोहम्मद' पोस्टर विवाद गहरा गया है, जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बलरामपुर में उपद्रवियों को कड़ी चेतावनी दी है. बरेली में जुमे की नमाज़ के बाद पथराव और हंगामे के चलते मौलाना तौकीर रजा सहित 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. सीतापुर के एक निजी स्कूल में बच्चों से जबरन 'आई लव मोहम्मद' लिखवाने और मुजफ्फरनगर में बड़े पैमाने पर पोस्टर छपवाने के मामले सामने आए हैं, जिसमें गिरफ्तारियां और प्रिंटिंग प्रेस सीज की गई है. कानपुर में बारवफात जुलूस के दौरान बैनर लगाने से यह विवाद शुरू हुआ था. इसी बीच, छठ पर्व को यूनेस्को की सूची में शामिल कराने के प्रयास तेज हो गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार चुनाव से पहले इसकी जानकारी दी है, जिससे बिहार की मुख्य सांस्कृतिक पहचान को वैश्विक मंच पर पहचान मिलने की उम्मीद है. यह कदम बिहार में सांस्कृतिक गौरव का संदेश देगा. उधर, भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप फाइनल में भारतीय स्पिनरों का दबदबा रहा. कुलदीप यादव ने पाकिस्तान के बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त करते हुए चार विकेट झटके, जिससे पाकिस्तान 146 रन पर ऑल आउट हो गया. जसप्रीत बुमराह का जश्न चर्चा में रहा. अभिषेक शर्मा ने टूर्नामेंट में 309 रन बनाए हैं. भारत को जीत के लिए 147 रन बनाने हैं.