I Love Muhammad Controversy: UP, Uttarakhand में 'बुलडोजर' एक्शन, कई गिरफ्तार
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 23 Sep 2025 01:14 PM (IST)
उत्तर प्रदेश के कानपुर से शुरू हुआ 'आई लव मोहम्मद' बैनर विवाद लगातार बढ़ रहा है। देश के अलग-अलग शहरों से विरोध प्रदर्शन की तस्वीरें सामने आ रही हैं। मुरादाबाद में बिना इजाजत मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जुलूस निकाला। उत्तराखंड के काशीपुर में 21 सितंबर की रात को 'आई लव मोहम्मद' नाम से निकाले गए जुलूस में उपद्रवियों ने हंगामा किया और पुलिस टीम पर हमला कर दिया, जिसमें पुलिसकर्मी घायल हुए और सरकारी वाहन क्षतिग्रस्त हुए। पुलिस ने बताया कि "बिना किसी परमिशन के लगभग 400, 500 साथियों के साथ मिलकर एक सभा का आयोजन किया। सभा समाप्त होने के बाद भीड़ ने आई लव मोहम्मद के नारे लगाते हुए बैनर पोस्टर के साथ जुलूस निकालना शुरू कर दिया।" इस मामले में मुख्य आरोपी नदीम अख्तर समेत सात अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और 10 अन्य को हिरासत में लिया गया है। माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू हो गई है, जिसमें अवैध बिजली के 17 कनेक्शन काटे गए और अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला। उन्नाव में भी भीड़ ने भड़काऊ नारे लगाए और पुलिस पर पत्थरबाजी की।