I Love Muhammad Controversy: 'ऐसा सबक सिखाएंगे..', बरेली बवाल पर बोले CM Yogi
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 27 Sep 2025 02:22 PM (IST)
उत्तर प्रदेश के बरेली में जुमे की नमाज़ के बाद 'आई लव मोहम्मद' को लेकर बवाल हुआ। पुलिस ने इत्तेहाद मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष तौकीर रजा समेत 50 लोगों को हिरासत में लिया है और छह मुकदमे दर्ज किए गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक कार्यक्रम में कहा, "मौलाना भूल गया कि शासन किसका है? हमने कहा कि जाम नहीं होगा, कर्फ्यू भी नहीं लगने देंगे, ऐसा सबक सिखाएंगे कि तुम्हारी आने वाली पीढ़ियां दंगा करना भूल जाएंगी।" पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस हिंसा की साजिश पांच दिनों से चल रही थी। साजिश में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है और उपद्रवियों पर एनएसए के तहत कार्रवाई होगी। आयोजकों के खिलाफ भी एनएसए लगाया जा सकता है। हिंसा की साजिश में शामिल लोगों की कॉल डिटेल्स रिकॉर्ड और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। बरेली के अलावा मऊ, कानपुर, लखनऊ, श्रावस्ती और कासगंज में भी उत्पाद की मंशा से लोग सड़कों पर उतरे। वहीं, लखनऊ में 'आई लव योगी' और 'आई लव बुलडोजर' मुहिम भी शुरू हो गई है।