I Love Muhammad Row: UP से UK तक बवाल, Nadeem Akhtar गिरफ्तार, Buldozer Action!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 23 Sep 2025 07:06 PM (IST)
कानपुर में 'आई लव मोहम्मद' लिखे पोस्टर लगाने पर 25 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज हुई थी. इसके बाद यह मामला लगातार बढ़ रहा है. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जुलूस निकाला. जुलूस में भड़काऊ बयानबाजी की गई, जिसमें कहा गया, "अगर हुजूर की शान में कोई भी गुस्ताखी करे, उस सबको घर से बाहर निकल के इसी तरह जवाब देना है।" पुलिस की अनुमति के बगैर निकाले गए इस जुलूस में युवा और बच्चे भी शामिल थे. मुरादाबाद की तरह उत्तर प्रदेश के बागपत में भी 'आई लव मोहम्मद' जुलूस को लेकर बवाल हुआ. मुस्लिम युवा पोस्टर-बैनर लेकर सड़कों पर उतरे, जिससे टकराव की स्थिति बनी. पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो वे पुलिस से भिड़ गए. उत्तराखंड के काशीपुर में भी 'आई लव मोहम्मद' जुलूस में बवाल के बाद कार्रवाई शुरू हुई. काशीपुर में धारा 163 लगाई गई और माहौल बिगाड़ने वालों पर कार्रवाई की जा रही है. उपद्रवियों ने जुलूस की आड़ में पुलिस को पीटा और गाड़ी पर पत्थर बरसाए. पुलिस की रडार पर आए उपद्रवियों के खिलाफ बुलडोजर एक्शन शुरू हो चुका है. अवैध निर्माण तोड़े जा रहे हैं और 17 से ज्यादा बिजली कनेक्शन काटे गए हैं. उधमसिंह नगर के काशीपुर में हुए बवाल को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. समाजवादी पार्टी के नेता नदीम अख्तर को मास्टरमाइंड के रूप में गिरफ्तार किया गया है. मुख्यमंत्री धामी ने कहा है कि जो भी कानून व्यवस्था को अपने हाथ में लेगा उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी. यह विवाद कानपुर से शुरू होकर उत्तराखंड और महाराष्ट्र तक फैल गया है.