I Love Mohammed: Ahilya Nagar में बवाल, 'सिर तन से जुदा' के नारे, पुलिस का लाठीचार्ज
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 29 Sep 2025 06:54 PM (IST)
महाराष्ट्र के अहिल्या नगर में सड़क पर 'आई लव मोहम्मद' लिखे जाने के बाद विवाद खड़ा हो गया। इसे देखकर मुस्लिम समुदाय के लोग भड़क गए और सड़क जाम कर दी। भीड़ ने 'सिर तन से जुदा' के नारे लगाए। पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन जब वे नहीं माने तो प्रदर्शन उग्र हो गया और पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। हंगामे वाली जगह पर एक भड़काऊ पोस्टर भी मिला, जिसमें 'शान ए मोहम्मद पर कोई बात आई तो सर तलवार उठेगी' जैसी बातें लिखी थीं। पुलिस ने रंगोली बनाने वालों को गिरफ्तार कर लिया है और शांति बनाए रखने की अपील की है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस घटना पर बयान दिया। उन्होंने कहा, "सभी को अपने अपने धर्म का उलंब करने का पूरा अधिकार है, लेकिन इस प्रकार से लोगों के बीच तनाव पैदा हो। इस प्रकार से अगर कोई कर जाये तो योग्य नहीं है।" यह विवाद उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के बाद बिहार के हाजीपुर तक भी पहुँच गया, जहाँ कुछ युवकों ने घरों के बाहर 'आई लव मोहम्मद' वाले पोस्टर लगाए, जिनमें दूसरे समुदाय के लोगों को धमकी दी गई थी। नाराज भीड़ ने पोस्टर लगाने वाले युवक को पकड़ा और उसकी पिटाई की। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर पोस्टर हटाए और स्थिति को नियंत्रित किया।