I Love Mohammad Row: देहरादून में सड़क पर उतरे लोग, 19 साल का युवक हिरासत में
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 30 Sep 2025 11:58 AM (IST)
देहरादून में 'I Love Mohammad' लिखी तख्तियां लेकर लोग सड़क पर उतर आए। सोशल मीडिया पर एक विवादित टिप्पणी के बाद यह विवाद खड़ा हुआ। पुलिस ने 19 साल के युवक को हिरासत में लिया और विवादित पोस्ट हटा दी गई। पुलिस प्रशासन ने कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। वहीं, बोरीवली रेलवे स्टेशन पर महिला डिब्बे में छेड़खानी और ट्रेन में स्टंट करने वाले युवक को गिरफ्तार किया गया। चलती ट्रेन में स्टंट का वीडियो वायरल हुआ था। कटनी में सेना के जवान पर बदमाशों ने हमला किया, जिस पर जवान ने कहा, "आप अटिट्यूड में बात कर रहे हैं, आप आदमी है कि आपको मार दिया और जबकि मेरे पर पूरा जानलेवा हमला हुआ था, अगर मैं अपना सेल्फ डिफेंस मुझे नहीं आता तो उस दिन मुझे मार देते वो।" प्रयागराज में जमीन विवाद में महिलाओं की पिटाई का मामला सामने आया, जिसमें पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया। गाजियाबाद में एक वीडियो क्लिप ने चौकी इंचार्ज और तीन सिपाहियों की नौकरी खतरे में डाल दी, जिसमें वे बार बालाओं के साथ जश्न मनाते दिखे। इंडोनेशिया में स्कूल ढहने से एक छात्र की मौत हुई और कई फंसे। क्यूबा और बहामास चक्रवात तूफान की चपेट में हैं। श्रावस्ती में दिमागी रूप से कमजोर युवक को चोर बताकर पीटा गया।