Hyderabad Honour Killing : एक ही महीने में सामने आई दूसरी दिल दहलाने वाली घटना
ABP News Bureau | 21 May 2022 05:33 PM (IST)
हैदराबाद में पहले धर्म के नाम पर मार डाला और अब जाति के जहर ने जान ले ली. अभी ज्यादा दिन नहीं बीते , इसी महीने हैदराबाद के सरूर नगर में नागराजू नाम के युवक की पूरी भीड़ और पत्नी के सामने हत्या कर दी थी. अब हैदराबाद के साहिनाथगंज में जाति के नाम पर हत्या का मामला सामने आया है. नीरज पनवर नाम के युवक ने डेढ़ साल पहले. दूसरी जाति की लड़की से शादी की थी, लड़की के परिवारवाले इससे नाराज थे. कल नीरज के ऊपर चाकू से ताबड़तोड़ हमले किए गए, दो बाइक पर सवार पांच लोग आए और हमला कर फरार हो गए. नीरज को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई.