Hyderabad Breaking News : हैदराबाद के कुशाईगुडा में कचरे के ढेर में धमाका | Blast
एबीपी न्यूज़ टीवी | 24 Mar 2025 08:58 AM (IST)
हैदराबाद के कुशाईगुडा में एक कचरे के ढेर में अचानक धमाका हुआ, जिससे आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। यह घटना उस समय घटी जब कचरा साफ करते वक्त एक पेंट बॉक्स में विस्फोट हुआ। धमाके की आवाज सुनकर स्थानीय लोग डर गए और तत्काल पुलिस और आपातकालीन सेवाओं को सूचित किया गया। मौके पर पहुंची फॉरेसिंक टीम ने घटनास्थल से सैंपल कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस विस्फोट के कारणों की तहकीकात कर रही है और इस मामले में कोई साजिश की आशंका को भी नकारा नहीं जा सकता। जांच पूरी होने तक इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इस घटना ने इलाके में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं।