Human-Wildlife Conflict: Udaipur में Leopard को रस्सी से बांधा! वन विभाग कर रहा जांच
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 27 Sep 2025 02:26 PM (IST)
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक महिला ने Leopard के पैर पर रस्सी बांधी हुई दिख रही है. Leopard भागने की कोशिश कर रहा है, लेकिन वह भाग नहीं पा रहा है. यह तस्वीरें Rajasthan के Udaipur की बताई जा रही हैं. वनिभाग के अधिकारियों से जब बातचीत की गई तो उन्होंने भी इस वीडियो की पुष्टि नहीं की. फिलहाल Udaipur का वन विभाग वीडियो के आधार पर पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि आखिर ये तस्वीरें कहां की हैं. वहीं, Uttar Pradesh के Pilibhit में Leopard के आतंक से लोगों को राहत मिली, जिसे वन विभाग ने रेस्क्यू कर लिया. Bahraich में आदमखोर Wolf का हमला जारी है, जिसमें अब तक चार मासूमों की मौत हो चुकी है और दर्जन भर लोग घायल हुए हैं. Wolf को पकड़ने के लिए वन विभाग की 32 टीमें लगाई गई हैं. Jammu Kashmir के Anantnag में भी जंगली जानवरों का आतंक देखने को मिला, जहां Bear और Leopard के हमले में कई लोग घायल हुए. वन विभाग ने एक Leopard को रेस्क्यू कर लिया है, लेकिन Bear अभी तक पकड़ा नहीं गया है. Maharashtra के Latur जिले में मूसलाधार बारिश से शहर बेहाल है, जहां सड़कों पर पानी भर गया और बच्चों को स्कूल जाने के लिए Bulldozer का सहारा लेना पड़ा. नागरिकों का कहना है कि जल निकासी की व्यवस्था सिर्फ कागजों पर होती है.