Ghaziabad में Love Jihad पर भारी बवाल | ABP News
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 27 May 2025 11:32 PM (IST)
लेकिन पादरी तो दुश्मन देश का निकला...वो भी पाकिस्तान के गिलगित बाल्टिस्तान का...
दरअसल नागपुर की रहने वाली सुनीता जमगदे को पाकिस्तान के पादरी से ऑनलाइन इश्क हो गया...
पादरी के प्यार में पागल सुनीता करीब 10 दिन पहले अपने 12 साल के बेटे के साथ घूमने के लिए लेह-लद्दाख पहुंच गई..और वहां से सरहद लांघकर पाकिस्तान जा पहुंची...लेकिन इससे पहले ही पाकिस्तान रेंजर्स ने सुनीता को गिरफ्तार कर लिया....
पूछताछ के बाद जब पाकिस्तानी रेंजर्स ने सुनीता को BSF के हवाले किए तो पूरी कहानी समझ आई...
बहरहाल सुनीता पर अमृतसर में जीरो FIR दर्ज करा दी गई है क्योंकि नागपुर पुलिस ने गुमशुदगी का केस पहले दर्ज किया था....
परिवार से मिली जानकारी के मुताबिक सुनीता मानसिक रूप से बीमार है नागपुर में उसका इलाज भी चल रहा है....