Jalandhar के गदाईपुर में दो फैक्टरियों में भीषण आग, दमकल की सात गाड़ियां मौके पर मौजूद | Breaking
एबीपी न्यूज़ टीवी | 19 May 2025 10:31 AM (IST)
jalandhar news- जालंधर के गदाईपुर इलाके में दो फैक्टरियों में भीषण आग लगने की खबर है। बताया जा रहा है कि यह आग एक रबर और टायर बनाने वाली फैक्टरी में लगी है। दमकल विभाग की सात गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और आग पर काबू पाने की लगातार कोशिश कर रही हैं। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है और आग पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है क्योंकि आग ने विकराल रूप ले लिया है ... ये आग दो फैक्ट्री में लगने से हुई है फिलहाल इस घटना का कारन अभी साफ तौर से पता नहीं चल पाया है