HP Snowfall: हिमाचल में भारी बर्फबारी के चलते अटल टनल पर फंसी गाड़ियों का रेस्क्यू ऑपरेशन | Weather
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 24 Dec 2024 11:32 AM (IST)
HP Snowfall: हिमाचल में भारी बर्फबारी के चलते अटल टनल पर फंसी गाड़ियों का रेस्क्यू ऑपरेशन | Weather हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला और मनाली में सोमवार को मौसम की दूसरी बर्फबारी हुई. जबकि राज्य के कुछ अन्य हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश और बर्फबारी जारी है. मनाली में भारी बर्फबारी के कारण काफी संख्या में वाहन और पर्यटक सोलंग और अटल सुरंग रोहतांग में फंस गए. इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन ने बड़े पैमाने पर बचाव कार्य चलाया गया. लगभग 700 पर्यटकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया. अधिकारियों के अनुसार लगभग 1000 वाहन लंबे ट्रैफिक जाम में घंटों तक फंसे रहे.