Howrah Clash: उपद्रवियों ने करीब 100 साल पुराने नेताजी संघ क्लब को किया तहस-नहस | Ground Report
ABP News Bureau | 12 Jun 2022 12:22 PM (IST)
ABP न्यूज़ की टीम हावड़ा पांचला बाज़ार पहुंची जहां पर नेताजी संघ का करीब सौ वर्ष पुराना क्लब है. वहां पर तोड़फोड़ और आगज़नी की घटनाएं हुई थीं. क्लब को तहस-नहस कर दिया गया है. लोग तकलीफ में हैं और सवाल कर रहे हैं कि पुलिस आखिरकार मूक दर्शक बनकर क्यों खड़ी थी, जब हज़ारों की भीड़ इन इलाकों में लगातार तोड़फोड़ कर रही थी?