Global मंदी का कैसा होगा आप पर असर ? देखिए Parivartan | Inflation Data of Europe
ABP News Bureau | 02 Oct 2022 04:29 PM (IST)
पहले कोरोना महामारी और अब रूस-यूक्रेन युद्ध ने यूरोपीय देशों (European Countries) के लिए मुश्किलें बढ़ा दी है. यूरोजोन में आने वाले 19 देशों में महंगाई हाहाकार मचा रही है. पहली बार यूरोपीय देशों में मुद्रास्फीति दर 10% (Inflation in Europe) के पार पहुंच गई है. इससे इस इलाके में आर्थिक मंदी की संभावना और बढ़ गई है.