Mohan Bhagwat की 15 साल में अखण्ड भारत बनाने की कल्पना कैसे होगी पूरी?
ABP News Bureau | 14 Apr 2022 11:55 AM (IST)
RSS के सर संघचालक मोहन भागवत 15 साल में भारत के अखंड राष्ट्र बनने की कल्पना की. हरिद्वार में उन्होंने प्रवास के दौरान कहा कि सनातन धर्म ही हिंदू राष्ट्र है. 15 साल में भारत फिर से अखंड भारत बनेगा और यह सब हम अपनी आंखों से देखेंगे. उन्होंने कहा कि हम अहिंसा की ही बात कहेंगे, पर यह बात हाथों में डंडा लेकर कहेंगे. हमारे में मन में कोई द्वेष, शत्रुता भाव नहीं है, लेकिन दुनिया शक्ति को ही मानती है तो हम क्या करें.