Blast in Delhi: रोहिणी में कैसे हुआ धमाका...पता लगाएगी NSG? Breaking News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 20 Oct 2024 01:18 PM (IST)
दिल्ली के रोहिणी जिले के प्रशांत विहार इलाके में रविवार (20 अक्टूबर) को धमाके की तेज आवाज सुनाई दी. इस घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई. यह धमाका केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के स्कूल की दीवार के पास हुआ. बम धमाके के तत्काल बाद धुएं का एक बड़ा गुबार भी देखा गया. इस घटना के बाद से इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है. दिल्ली पुलिस और दमकल विभाग को ब्लास्ट से पहले इसकी सूचना मिली थी. पुलिस और दमकल विभाग के टीमें मौके पर पहुंचीं, लेकिन मौके पर ऐसा कुछ भी नजर नहीं आया मिला. दिल्ली पुलिस कॉल की जांच में जुटी है. दिल्ली फायर सेवा विभाग के दमकल कर्मी भी मौके पर मौजूद हैं.