BJP सरकार के कामकाज से कितना संतुष्ट आगरा की जनता? देखिए जमीनी हकीकत | Loksabha Election 2024
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 27 Apr 2024 07:18 PM (IST)
कौन बनेगा प्रधानमंत्री का कारवां आज पहुंच गया है ताजनगरी...आगरा... जहां प्रधानमंत्री मोदी ने अभी दो दिन पहले ही रैली की है. और जहां उनके मंगलसूत्र पर दिए बयान ने न सिर्फ सुर्खियां बटोरी थीं...बल्कि उस बयान से विपक्ष खासकर गांधी परिवार को घेरने की कोशिश की थी.