ज्ञानवापी में फव्वारा होने के दावे में कितना है दम, क्या ऐसा ही फव्वारा दूसरी मस्जिदों में भी मिला ?
ABP News Bureau | 20 May 2022 11:06 PM (IST)
वाराणसी में भले ही मंदिर और मस्जिद के नाम पर धर्मयुद्ध छिड़ा हुआ हो... लेकिन एक बात तय है कि आने वाले दिनों में वाराणसी भारतीय राजनीति का एक नया केन्द्र होने वाली है... कल की सर्वे रिपोर्ट के बाद अब सबसे बड़ी बहस यही है कि ज्ञानवापी मस्जिद के वजूखाने से शिवलिंग मिला या फिर वो एक फाउंटेन है, जैसा कि मुस्लिम पक्ष का दावा है... मुस्लिम पक्ष के दावे का आज हमने एक रिएलिटी चेक किया है... जिसमें हमने कई पुरानी मस्जिदों का भ्रमण किया और उनके वजूखाने में जाकर देखा कि फाउंटेन है या नहीं है.. हमें मस्जिदों के वजूखाने में फाउंटेन तो मिला, लेकिन कोई भी फाउंटेन ज्ञानवापी के पत्थर की उस आकृति से मेल नहीं खा रहा था, जिसे मुस्लिम पक्ष फाउंटेन और हिंदू पक्ष शिवलिंग बता रहा है... पूरी रिपोर्ट देखिए..