कैसे होती है भारत के Chief Justice of India की नियुक्ति, जानिए सबकुछ |CJI
रिया श्री | 09 Nov 2022 07:36 PM (IST)
भारत का मुख्य न्यायाधीश कौन हो यह इन दिनों केंद्र सरकार से लेकर कानूनी जमात में चर्चा का विषय बना हुआ है। सर्वोच्च न्यायालय में इन दिनों चर्चा का गर्म है कि अक्टूबर 2018 में जब चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया दीपक मिश्रा सेवानिवृत्त होंगे, तब जस्टिस रंजन गोगोई उनकी जगह लेंगे। लेकिन अब जब केंद्र सरकार ने खुद सीजेआई से पत्र लिखकर उत्तराधिकारी के बारे में पूछा है तो क्या सचमुच अब गोगोई को वह अपने उत्तराधिकारी के रूप में पेश करेंगे।
#chiefjustice #supremecourt #dychandrachud #ias #law #judge #chiefjusticeofhighcourt