Covid कैसे Heart पर असर करता है? Doctor से समझिए
ABP News Bureau | 12 Oct 2022 02:16 PM (IST)
कोई नाच रहा है, कोई गा रहा है कोई मंच पर किरदार निभा रहा है...तो कोई जिम में कसरत कर रहा है. किसी को नहीं पता कि दबे पांव कब उनके ऊपर मौत का साया मंडरा रहा है...अचानक दिल का दौरा पड़ता है और चलता फिरता युवक फिर कभी नहीं उठ पाता.