मुस्कान ने कैसे की अपने पति की हत्या? जानिए पूरा मामला
मेरठ में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है। जिस पत्नी ने सात फेरे लेकर साथ जन्मों तक एक दूसरे का होने की कसम खाई थी उसी पत्नी ने अपने पति के सीने को चाकू से छलनी कर दिया। लाश के टुकड़े टुकड़े कर डाले। रिश्ते के इस खौफनाक कत्ल ने लोगों की रूह कंपकंपा डाली है। बेरहमी और क्रूरता से हुए इस कत्ल के राज खुलने का मामला भी बड़ा दिलचस्प है। न चाकू घोंपते वक्त कांपे हाथ और न कटर से शरीर को काटते हुए वारदात चार मार्च की है। सौरभ की पत्नी मुस्कान रस्तौगी का साहिल शुक्ला से अवैध संबंध थे। दोनों ने मिलकर सौरभ को रास्ते से हटाने की ठान ली। मर्चेंट नेवी में नौकरी करने वाला सौरभ 26 फरवरी को लंदन से लौटा था, लेकिन इसे नहीं पता था कि उसके साथ क्या होने जा रहा है। चार मार्च को जिस वक्त सौरभ सो रहा था तभी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला को घर बुला लिया और फिर उसके सीने में चाकू से कई वार कर छलनी कर डाला। इसके बाद कटर से सौरभ के शरीर के कई टुकड़े कर डाले और फिर प्लास्टिक के ड्रम में भरकर उसमें सीमेंट का घोल डालकर जमा दिया। न पत्नी मुस्कान के प्रेमी के साथ कत्ल करते वक्त हाथ कांपे और न कटर से शरीर के टुकड़ों करते हुए।