houseful 5: फिल्म हॉउसफुल 5 का ट्रेलर हुआ रिलीस
एबीपी न्यूज़ टीवी | 27 May 2025 05:15 PM (IST)
houseful 5 release : फिल्म हॉउसफुल 5 का ट्रेलर हुआ रिलीस ,अक्षय कुमार के फंस के लिए ये काफी गुड न्यूज़ है क्योंकि ... बॉलीवुड की सबसे बड़ी कॉमेडी फ्रेंचाइजी 'हाउसफुल' की पांचवीं कड़ी का ट्रेलर आज यानि की 27 मई 2025 को रिलीज़ हो गया है। इस फिल्म में अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, जैकलीन फर्नांडीस, संजय दत्त, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, सोनम बाजवा, नर्गिस फाखरी, फर्दीन खान, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, शरयास तलपड़े, श्वेता तिवारी, निकितिन धीर, और आकाशदीप सबीर जैसे सितारे शामिल हैं।