Hospital Brawl: महिला Doctor और ASHA Worker में मारपीट, Video Viral
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 28 Sep 2025 11:58 AM (IST)
एक महिला Doctor और एक ASHA Worker के बीच अस्पताल परिसर में मारपीट हुई. इस घटना का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में Doctor पहले ASHA Worker का मोबाइल छीनकर फेंक देती हैं. इसके बाद दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई. यह घटना अस्पताल में मरीजों के सामने हुई. दोनों पक्षों के बीच काफी देर तक धक्का-मुक्की और मारपीट चलती रही. बाद में लोगों ने बीच-बचाव कर मारपीट को बंद करवाया. मारपीट का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस घटना से अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.