Greater Noida में भीषण सड़क हादसा, ट्रक से कार की टक्कर में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 10 Nov 2024 11:03 AM (IST)
Greater Noida Road Accident: ग्रेटर नोएडा के परी चौक इलाके में हुए एक भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब एक कार सड़क पर खड़ी खराब ट्रक से टकरा गई। ट्रक सड़क के किनारे खड़ा था और अचानक कार उसकी टक्कर में आ गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और इसमें सवार सभी पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। घटनास्थल पर पुलिस और राहत टीम पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है और यह पता लगा रही है कि ट्रक सड़क पर खड़ा कैसे हुआ।