Lok Sabha Elections 2024: बेगूसराय में भीषण 'टक्कर', गिरिराज को मिलेगा जनता का आशीर्वाद ? ABP
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 25 Apr 2024 11:26 PM (IST)
लोकसभा चनाव की स्पेशल कवरेज में आपका स्वागत है...कुछ घंटे बाद लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग होनी है...13 राज्यों की 88 सीट पर वोट डाले जाएंंगे...मिनट टू मिनट कैंपेनिंग का दौर है...और मुद्दों का जोर...नेता शहर शहर घूम रहे हैं..और एबीपी न्यूज के रिपोर्टर भी जनता के पास पहुंच रहे हैं...इसी कड़ी में हमारे संवाददाता श्रीनिवास और कैमरापर्सन राजेश कुमार..बिहार के बेगूसराय पहुंचे..वैसे तो यहां चौथे चरण यानी 13 मई को वोटिंग है..लेकिन मुद्दे अभी से गरमाए हुए हैं...बेगूसराय में क्या चलेगा..गंगा पार या 400 पार...देखिए EXCLUSIVE रिपोर्ट.