जयपुर में मनोहरपुर- दौसा NH पर भीषण हादसा
एबीपी न्यूज़ टीवी | 13 Apr 2025 11:50 AM (IST)
जयपुर में मनोहरपुर-दौसा राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। यह दुर्घटना तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण हुई, जिसमें कई वाहन आपस में टकरा गए। हादसे में कई लोगों के घायल होने की सूचना है, जबकि कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। दुर्घटना के तुरंत बाद पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। घायल व्यक्तियों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। स्थानीय प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और ट्रैफिक को वैकल्पिक मार्गों की ओर मोड़ा गया है।