Hooghly Violence: हुगली में ट्रेन पर हुई पत्थरबाजी, एक गाड़ी में की गई तोड़फोड़
ABP News Bureau | 04 Apr 2023 09:48 AM (IST)
Hooghly Voilence News: पुलिस को निशाना बनाकर ईंट-पत्थर बरसाए गए. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस तक छोड़नी पड़ी. रेलवे फाटक के सामने पुलिस की एक गाड़ी में तोड़फोड़ की गई और आग लगा दी गई. बड़ी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंची थी. हिंसा के बाद हावड़ा-बंडेल मेन लाइन पर रेल सेवाएं पूरी तरह ठप हो गईं. इस बीच बीजेपी नेता सुभेंदु अधिकारी ने ट्वीट किया कि राज्य सरकार कानून व्यवस्था बनाए रखने में विफल रही है, शांति बहाल करने के लिए केंद्रीय बल की जरूरत है