Sansani: Sonbhadra में 'Jallad Brother' ने बहन-प्रेमी को उतारा मौत के घाट! Honor Killing
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 08 Oct 2025 12:34 AM (IST)
सोनभद्र में एक प्रेम प्रसंग के चलते हुए डबल मर्डर का खुलासा हुआ है। पुलिस जांच में सामने आया कि एक भाई ने अपनी बहन और उसके प्रेमी की हत्या कर दी। लड़की अपने प्रेमी के साथ पटना से भागकर गुजरात चली गई थी। भाई ने बहन को फोन कर शादी कराने का झूठा वादा किया और उसे घर वापस बुलाया। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ की लड़की के मर्डर के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला था। वापस आने पर भाई ने दोनों को किडनैप कर सोनभद्र के सुनसान इलाके में ले जाकर गोली मार दी। युवती का शव हाथीनाला के जंगल से मिला, जबकि प्रेमी का शव 15 किलोमीटर दूर दूधी थाना क्षेत्र के जंगल में फेंका गया था। पुलिस ने एक फोन नंबर के जरिए इस ब्लाइंड मर्डर केस को सुलझाया और कातिल भाई को गिरफ्तार किया।