Honeymoon Murder: सोनम ने राजा रघुवंशी की हत्या के लिए दी ₹50,000 की सुपारी
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 11 Jun 2025 10:47 AM (IST)
मेघालय में हनीमून पर गए राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में पुलिस ने उसकी पत्नी सोनम और चार अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, सोनम ने राजा की हत्या के लिए ₹50,000 की सुपारी दी थी और हत्या के बाद ₹20,00,000 देने का वादा किया था। हत्या के लिए सोनम ने राज़ और उसके तीन साथियों की मदद ली। हत्या के बाद सोनम ने खुद को बचाने के लिए एक पूरी स्क्रिप्ट रची, लेकिन पुलिस ने कॉल डिटेल और लोकेशन के आधार पर उसे पकड़ लिया।