Honeymoon Murder: Sonam का Double Plan, पति Raja को खुद खाई में धकेलने की थी तैयारी!
एबीपी न्यूज़ टीवी | 11 Jun 2025 10:51 AM (IST)
राजा रघुवंशी हत्याकांड में नए खुलासे हुए हैं, यह वारदात हनीमून ट्रिप पर अंजाम दी गई थी। मुख्य आरोपी पत्नी सोनम ने राजा को मारने के लिए दो योजनाएँ तैयार की थीं: पहली सुपारी किलर्स के माध्यम से और दूसरी, यदि वे विफल होते, तो सोनम स्वयं राजा को सेल्फी लेने के बहाने खाई में धकेल देती। जांच में राजा के फ़ोन से सोनम रघुवंशी के बैंक अकाउंट का उपयोग कर हवाला ट्रांजैक्शन किए जाने और सोनम तथा उसके साथी राज़ द्वारा वारदात के बाद नेपाल भागने की योजना का भी पता चला है; मेघालय पुलिस सभी आरोपियों को शिलांग ले जाकर अदालत में पेश करेगी।