Honeymoon Murder: पत्नी Sonam Raghuvanshi पर पति Raja की हत्या का आरोप, Raj भी शामिल?
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 10 Jun 2025 11:23 AM (IST)
Meghalaya में हनीमून पर गए Raja Raghuvanshi की हत्या के मामले में पत्नी Sonam Raghuvanshi और उसके कथित प्रेमी Raaz Kushwaha समेत पांच लोगों पर आरोप हैं। 2 जून को Raja का शव मिलने के बाद Sonam घटनास्थल से गायब थी; यह घटना तब अत्यंत दुखद हो गई जब परिजनों ने शव की पहचान Raja Raghuvanshi के रूप में की। पुलिस के अनुसार, Sonam का Raaz से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जो Sonam के पिता की फैक्ट्री में काम करता था।